External Affairs Minister Sushma Swaraj while interacting with the Indian community in Morocco’s capital Rabat said that she has come to the country with a heavy after deadly Pulwama terrorist attack that claimed lives of over 40 CRPF personnel.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को खुलासा किया कि पुलवामा में आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भी उन्होंने अपनी मोरक्को की यात्रा रद्द क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि वो ऐसा करने के करीब आईं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना तीन देशों का दौरा जारी रखा। देखें वीडियो
#Pulwama #Sushma #Morocco